देहरादूनः-उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने राज्य में एक के बाद एक आ रही आपदाओं पर बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के पापों की सजा भुगत रही है।
नवीन जोशी ने कहा कि नकली हिन्दुत्व का ढोल पीटने वाली भाजपा सरकार की नाक के नीचे हमारे अराध्य भगवान शंकर के ज्योतिर्लिंग में 228 किलो सोने की चोरी होती है और सरकार के मुखिया और पर्यटन मंत्री जनता को गुमराह करने पर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज सोने की चोरी की जांच पूरी होने की बात करते हैं परन्तु जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने से डर रहे हैं कि कहीं उनके छद्य्म हिन्दुत्व की पोल न खुल जाय। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने अपने पिछले साढे सात साल के कार्यकाल में कोई भी काम नहीं किया और भारी भरकम भ्रष्टाचार को अंजाम देकर जो आधे-अधूरे निर्माण कार्य किये भी तो वे आपदा की भेंट चढ़ गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता राज्य की राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर हुए कार्यों को देख रही है जहां पर यातायात करते समय जनता की समझ नहीं आ रही है कि हम सडक पर चल रहे हैं या नदी नाले पर। करोड़ों रूपये खर्च कर जो आधी-अधूरी सीवर लाईनें बिछाई गई हैं उनका हाल बुरा है जगह-जगह सीवर लाइनें चोक होने से इन सीवरों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है जिससे आने वाले समय में खतरनाक बीमारियों का अंदेशा बना हुआ है। सड़कों के बडे-बडे गड्ढों में पानी जमा हो रहा है जिससे समय से पहले ही मच्छरों से फैलने वाली डेंगू जैसी बीमारी पैर पसारने लगी है।
नवीन जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए श्रीकेदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा निकाली गई जो भीषण आपदा के चलते सीतापुर में स्थगित कर दी गई है परन्तु मौसम ठीक होते ही यात्रा पुनः चालू की जायेगी। उन्होंने कहा कि करन माहरा के नेतृत्व में पद यात्रा में गये कांग्रेसजनों द्वारा यात्रा मार्ग में फंसे तीर्थ यात्रियों की सहायता की जा रही है तथा उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से भी आग्रह किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में आपदा प्रभावितों की हर संभव सहायता करें।
जोशी ने कहा कि पहले बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में करारी हार से भाजपा को सजा मिली और अब केदारनाथ में भी वही सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी सरकार द्वारा किये गये पाप कर्मों के लिए प्रदेश की जनता और भगवान भोले नाथ से क्षमा याचना करनी चाहिए।