देहरादून:- अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को गांधी पार्क में शहीद स्मारक पर ब्राह्मणों द्वारा बांग्लादेश में धार्मिक उन्माद के द्वारा जो लोग हताहत हुए हैं उन सब लोगों को हम श्रद्धांजलि देते हैं और भगवान से उनके परिवारों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते है, और बांग्लादेश के अंदर अमन और शांति जल्दी से स्थापित हो। साथ ही जो धार्मिक गतिविधियां है वह फिर से शुरू हो सके इसके लिए शांति पाठ का भी आयोजन किया गया। साथ ही सभी लोगों के द्वारा शहीदों को दीप जलाकर नमन किया गया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मनमोहन शर्मा ने अपने संदेश में कहा की हम गुलामी की जंजीर में जकड़े हुए थे गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर आज की पीढ़ी खुली सांसों में जी रही हैं स्वतंत्रता दिवस पर जन मानस को स्वतंत्र और संविधान में जीने की रहा मिल रही हैं।
इस अवसर पर लालचंद शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दीं। साथ ही कहा कि आज का यह ऐतिहासिक दिन भारत के अनगिनत सेनानियों की याद दिलाता है, जिनके अदम्य साहस और बलिदान ने भारत को एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। स्वतंत्रता दिवस न्याय, स्वतंत्रता, समानता, और बंधुता जैसे मूल्यों का उत्सव है जो विश्व के सबसे विशाल लोकतंत्र की आधारशिला है।
इस मौके पर लाल चंद शर्मा, मन मोहन शर्मा, थानेश्वर उपाध्याय, राम प्रसाद उपाध्याय, शशि कुमार शर्मा, पूनम, दीप गीता, विपिन भट्ट, अमित भट्ट , आदि लोग उपस्थित रहे।