देहरादून:- महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने रूद्रपुर मे महिला नर्स की बलात्कार के बाद हत्या और देहरादून के आइएसबीटी में पंजाब से आई युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना की कठोर शब्दों में निन्दा करते हुए अपराधियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की है।
महिलाओं के साथ लगातार हो रही बलात्कार एवं हत्या की घटनाओं पर बयान जारी करते हुए लालचन्द शर्मा ने कहा कि जब से राज्य में भाजपा सरकार आई है। अपराधियों के मन में कानून का राज समाप्त हो चुका है तथा उनके हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि एक के बाद एक जघन्य अपराध की घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी जिनके पास स्वयं परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी भी है उन्हीं का महकमा सुरक्षित नही है। फिर राज्य के बाकी हिस्से का स्वयं ही अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में जितनी भी महिला अपराध की घटनायें घटित हुई हैं उसमें अधिकतर घटनाओं में सत्ताधारी दल भाजपा के नेताओं की संलिप्तता से इनके पीडितों को न्याय मिलने की उम्मीद भी कैसे की जा सकती है।
लालचन्द शर्मा ने कहा कि महिला अपराध में उत्तराखण्ड पहले पायदान पर पहुंच चुका है तथा राज्य की भाजपा सरकार अभी तक एक भी अपराधी को सजा नहीं दिला पाई है। उत्तराखण्ड राज्य में अपराधी अपने आपको सबसे अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और महिलाएं अपने आप को सबसे अधिक असुरक्षित इस से अधिक शर्मनाक क्या हो सकता है। उन्होंने रूद्रपुर में घटी बलात्कार और हत्या की घटना तथा आइएसबीटी सामूहिक बलात्कार की घटना के दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की मांग की है।