देहरादून:- एकता विहार में बेरोजगार युवा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 13 दिनों से भूख हड़ताल पर रहे। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के युवाओं ने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री से युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर वार्ता करने का समय मांगा जा रहा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सीएम के पास प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए समय नहीं है। सरकार संविदा कर्मियों का नियमितिकरण कर रही है, जो बेरोजगारों के हित में नहीं है।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आमरण अनशन स्थगित कर दिया है। पिछले 13 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल को संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल को स्थगित करवा दिया है। भूख हड़ताल के बीच राम कंडवाल और उनके साथियों की तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद डाक्टरों ने उनसे भोजन ग्रहण करने की अपील की थी।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने भी धरना स्थल पहुंचकर बेरोजगार युवाओं से मुलाकात की साथ ही राज्य सरकार पर युवाओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है। बता दें कि बेरोजगार युवा सरकार से पुलिस कांस्टेबल एवं वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाने और प्रतीक्षा सूची जारी करने, उत्तराखंड में होने वाली सभी परीक्षाएं तय समय में संपन्न कराने, नए विज्ञापन जारी करने तथा फर्जी तरीके से डीएलएड कर प्राथमिक शिक्षक नियुक्त हुए अभ्यर्थियों की गहन जांच कर कार्रवाई की मांग की गई।