देहरादून :- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी द्वारा चलाए जा रहे जन संवाद से जन समर्थन कार्यक्रम के तहत आज देर शाम कैनाल रोड स्थित मलिन बस्ती में गए एवं लोगों की समस्याओं को सुना लोगों ने जोशी को उनके क्षेत्र में हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि उनके क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट नही जलती है, पानी निरंतर नहीं आता है, तथा उन्हें हमेशा बस्ती उजड़ जाने का भय सताता रहता है।
नवीन जोशी ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि अगर देहरादून के अंदर कांग्रेस का मेयर बनता है तो निश्चित तौर से मलीन बस्तियां को मालिकाना हक देने के लिए कांग्रेस संकल्परत है, और कांग्रेस ही मलिन बस्ती का नियमितीकरण कर सकती है। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में उन्होंने सदैव गरीबों की अनदेखी करी एवं बस्तियों को उजाड़ने का काम किया जिसको कांग्रेस किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करती उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि वह मलिन बस्तियों का नियमितीकरण करा सके।
इस अवसर पर विनीत कुमार, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, राज शर्मा, रामाश्रय, दयाराम, प्रभु दयाल, संतराम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।