देहरादून :- कॉंग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने गुरुवार को छठ पूजा के अवसर पर वार्ड नंबर 29, डालनवाला अंतर्गत रिस्पना नदी में भव्य छठ पूजा कार्यक्रम आयोजन में शिरकत की। इस पावन पर्व पर स्थानीय श्रद्धालुओं और नगरवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पूजा में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पूजा-अर्चना में शामिल होकर श्रद्धालुओं का मनोबल बढ़ाया।
इस पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित किया और अपने परिवारों के लिए सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह ने एकजुट होकर पर्व की महत्ता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। सभी ने मिलकर छठ पर्व की परंपरा को आगे बढ़ाया और श्रद्धालुओं के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद निखिल कुमार, प्रदेश महामंत्री प्रियांश छाबड़ा, राकेश पंवार, आशीष भूतानी, दीपा चौहान और अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।