देहरादून :- संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बारे में अनर्गल बयान बाजी करने से नाराज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवला कला वार्ड नंबर 86 मे अंबेडकर भवन में एकत्रित हुए एवं जुलूस निकालकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि अमित शाह एक केंद्रीय मंत्री हैं उन्हें अपनी गरिमा के अनुसार ही अपने वक्तव्य सार्वजनिक जीवन में रखना चाहिए और कम से कम सदन के भीतर अपने वक्तव्य रखते हुए अपने व्यवहार का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आजाद भारत के संविधान के रचयिता है उनके विषय में इस प्रकार की गई टिप्पणी से सर्वत्र भारतवर्ष में आम लोगों में रोश व्याप्त है, केंद्रीय मंत्री अपनी बयान बाजी के लिए देश से माफी मांगे।
पुतला दहन कार्यक्रम में निवर्तमान पार्षद हरिप्रसाद भट्ट ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अनर्गल बयान बाजी पर व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के संविधान एवं संविधान निर्माता का स्थान देश में सर्वोच्च है उसे पर गरीबों में पद पर बैठे हुए लोगों को इस प्रकार की बयान बाजी से बचना चाहिए कांग्रेस का आम कार्यकर्ता आज भारतीय जनता पार्टी के अहंकार भरे व्यवहार से नाराज होकर सड़कों पर उतरने को मजबूर है।
राज्य आंदोलनकारी एवं छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के मुख से सदन के भीतर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के विरुद्ध इस प्रकार की बयान बाजी कांग्रेस कार्यकर्ता सहन नहीं करेगा देश के गृहमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए एवं अपने शब्द वापस लेने चाहिए।
छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश सती ने कहा आजाद भारत की परिकल्पना तभी संभव थी जब देश में स्वाधीनता आंदोलनकारी शक्तियों ने अपना योगदान दिया एवं आजाद भारत के लिए एक स्वर्णिम संविधान देना सिर्फ बाबा साहब की उपलब्धि है। भारत का संविधान पूरे देश के लिए इस उपलब्धि से कम नहीं है, आज भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार की बयान बाजी कर संविधान एवं संविधान निर्माता के प्रति अपनी छिपी हुई विचारधारा स्पष्ट कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेंद्र गुसाई एडवोकेट आशीष कुमार, पीयूष गौड, सीताराम नौटियाल, अमन सिंह, रईस अहमद, मदनलाल,सौरभ कुमार रमन सिंह, राम सिंह, सुरेंद्र सिंह, राहुल सिंह, श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती शीला श्रीवास्तव, राजेश माल, अयाजउद्दीन सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।