देहरादून :- अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति, शैल शिखर सामाजिक संस्था व श्री हरि कथा आयोजन समिति के कार्यलय विजय रतूड़ी मार्ग पर समिति के संरक्षक लालचंद शर्मा के माध्यम से बद्रीनाथ तुलसी पौधे वितरित किये गए।
लालचंद शर्मा जी ने कहा की सनातन सभ्यता संस्कृति की रक्षा के निरंतर प्रयास होने चाहिए। आज 25 दिसम्बर को हम पाश्चात्य संस्कृति में डूब कर अपनी संस्कृति की रक्षा करे सदैव सकारात्मक ऊर्जा व ऑक्सीज़ान देने वाले तुलसी का पौधा हमारे घरो के लिए वरदान है।
आज के कार्यक्रम मे अरुण कुमार शर्मा, रूचि शर्मा, अभय उनियाल, डी के, बिना नेगी, गुरदीप रावत, रूबी, पूजा, मधु, सोनिया, ब्रिज पाल सेनी, ममता,निधि सुशीला आदि सम्मलित रहे।