देहरादून :-गुरुवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक (चकराता) प्रीतम सिंह की उपस्थिति में मंसूरी विधानसभा की प्रत्याशी रही गोदावरी थापली के नेतृत्व व ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह थापली के प्रयासों से कांग्रेस के अधिकृत पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में अपने नाम वापस लिए।
नाम वापस लेने वालों मे वार्ड 1(मालसी) से नवीन चौधरी, वार्ड 35 (श्री देव सुमन नगर) से प्रियंका अग्रवाल, वार्ड 41 (इंदिरा पुरम से मीना रावत,वार्ड 61 (आमवाला तरला) से परितोष बिष्ट एवं वार्ड 90 (मोहब्बेवाला) से ललित थापा एवं वार्ड 93 (आर्केडिया ग्रांट)से निधि देवी, शामिल रही।