देहरादून :- नगर निगम के वार्ड 32 बल्लूपुर के इन्द्र विहार मंदिर पार्क के द्वार का देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन किया। मेयर ने कहा कि आज नवरात्र के अष्टमी के दिन उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ की मंदिर व पार्क परिसर के द्वार का उद्घाटन करने का मौका मिला व आगे वार्ड 32 बल्लूपुर व देहरादून में जनता की सिक्योरिटी दृष्टि से कैमरे लगाये जायेंगें।
इस अवसर पर समाज सेवक लाल चंद शर्मा व पार्षद कोमल वोहरा द्वारा शिव मंदिर पार्क के लिए ज्ञापन दिया। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि पार्क परिसर में जनता के लिए ओपन जिम व एक बड़ी फारस लाइट जनहित में लगवाई जाए जिसे मेयर सौरभ थपलियाल ने स्वीकार किया और इसकी मंजूरी तुरंत दे दी।
लालचंद शर्मा ने मेयर सौरभ थपलियाल का शॉल व उत्तराखंड की टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। लालचन्द शर्मा ने मेयर सौरभ थपलियाल ने वाड 32 के पार्क परिसर में ओपन जिम की मौके पर ही स्वीकृति दिये जाने का स्वागत किया है और कहा है कि इस ओपन जिम का लाभ वार्ड के क्षेत्रवासियों को मिलेगा और क्षेत्रवासियों की सेहत भी इससे बेहतर होगी। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर पार्षद कोमल वोहरा, दीप वोहरा, पूर्व पार्षद लक्ष्मी रजवार, जितेंद्र नेगी विक्की नायक अमित अरोड़ा हरपाल सिंह नेगी, भोपाल चंद रजवार, दिवाकर बागड़ी, महेंद्र शर्मा ,सीमा नागी, वरेन्द्र नेगी, प्रदीप भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।