देहरादून :- उत्तराखंड प्रदेश में संविधान बचाओ रैली/जनसभा जो रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में 30 तारीख को प्रस्तावित है, जिसमें पूरे प्रदेश से अधिक से अधिक लोग भागीदारी करेंगे, जिसकी तैयारी को लेकर आज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान विधायक प्रीतम सिंह ने चकराता कालसी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक कर आह्वान किया कि चकराता विधानसभा से हजारों की संख्या में संविधान बचाओ इस महायज्ञ में चकराता सहित पूरे प्रदेश से लोग इसमें भागीदारी करेंगे।
विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि गुजरात में हुए कांग्रेस अधिवेशन मैं यह निर्णय लिया गया कि पूरे देश में हर प्रदेश में 25 तारीख से 30 तारीख तक यह महा रैलियां आयोजित की जा रही है जिसके तहत उत्तराखंड में भी यह महारैली आयोजित हो रही है। उन्होंने कहा वर्तमान सरकार संविधान विरोधी है, ईडी सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है, आरक्षण को सरकार समाप्त कर रही है। सरकारी नौकरियां समाप्त की जा रही है, सब कुछ निजी हाथों में सोपा जा रहा है। इन सब मुद्दों को लेकर इस महारैली जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इस तैयारी बैठक का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने किया।
बैठक में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, सरदार सिंह, श्याम दत्त वर्मा, उमादत जोशी, अजय नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह, मायाराम, पूर्व शहर अध्यक्ष शम्मी प्रकाश, सरदार सिंह, अरुण डावल, राहुल थापा, प्रिंस रावत, शाहिद आदि सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
