देहरादून :- उत्तराखंड प्रदेश में संविधान बचाओ रैली/जनसभा जो रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में 30 तारीख को प्रस्तावित है। जिसमें अधिक से अधिक लोग पूरे प्रदेश में भागीदारी करेंगे जिसकी तैयारी के लिए व अधिक भागीदारी के लिए विधानसभा विकास नगर के कार्यकर्ता कि बैठक पूर्व जिला अध्यक्ष संजय किशोर के नेतृत्व में विकास नगर में आहुत हुई, जिसमे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व नेताप्रतिपक्ष प्रीतम सिंह उपस्थित हुए व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। विकास नगर विधानसभा से हजारों की संख्या संविधान बचाओ इस महायज्ञ में शामिल होंगे।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा गुजरात में हुए कांग्रेस अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया कि पूरे देश में हर प्रदेश में 25 तारीख से 30 तारीख तक यह महा रैलियां आयोजित की जा रही है, जिसके तहत उत्तराखंड में भी यह महारैली आयोजित हो रही है, उन्होंने कहा वर्तमान सरकार संविधान विरोधी है ईडी सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। आरक्षण को सरकार समाप्त कर रही है सरकारी नौकरियां समाप्त की जा रही है सब कुछ निजी हाथों में सोपा जा रहा है सब मुद्दों को लेकर इस महारैली जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।
इस तैयारी बैठक का संचालन पूर्व शहर अध्यक्ष शम्मी प्रकाश ने किया बैठक को पूर्व जिला अध्यक्ष संजय किशोर पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष विपुल जैन प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल वरिष्ठ नेता अयूब मुनीर अहमद फुरकान देवानंद पासी डिंपल बार सचिव नितिन वर्मा आदि ने बैठक को संबोधित किया बैठक की अध्यक्षता डाकपत्थर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने की बैठक में हर्षुल शर्मा सदाकत अली जैदी सभासद सुमन लता लवलेश शर्मा भारत कालरा हरीश ग्रोवर पूर्व सभासद राजेंद्र बिंजोला जमशेद अहमद पूर्व सभसाद सलीम फहीम अंसारी नीरज रोहिल्ला डैनी रोबोट दिवाकर पैट्रिक राहुल पुन अनमोल शाह बेली राम ठाकुर दिनेश भारद्वाज अरशद खान बिल्लू बिस्ट अभी राजन अनस मुनीर नौशाद अली फरमान समीर अंसारी गुमान सिंह फाईम अंसारी राहुल वर्मा गुलफाम अहमद राजवीर पवार सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
