देहरादून/पिथौरागढ़ :- जिले के मुवानी क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है। यहां मंगलवार शाम थल-पिथौरागढ़ मार्ग पर मुवानी क्षेत्र में सवारियों से भरा वाहन नदी में गिर गया है। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया है।

मौके पर एसडीआरएफ और अन्य रेस्क्यू टीमें पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी मैक्स मुवानी से बोकटा जा रही थी, तभी एक पुल के समीपयह नदी में गिर गया। इस बारे में विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है।
