देहरादून/गैरसैंण :- उत्तराखंड 25 सालों के इतिहास में पहली बार विपक्ष का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला है। गैरसैंण विधानसभा से यह तस्वीरें आई हैं। रात को कांग्रेस विधायकों ने अपने बिस्तर सोने के लिए सदन के अंदर वेल में लगाए।
नैनीताल प्रकरण में शामिल अधिकारियों पर एक्शन की मांग कर रहा है विपक्ष।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक प्रीतम सिंह से फोन पर बातचीत कर उनकी मांगों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी जो भी मांगें हैं, उन पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने दोनों नेताओं से धरना समाप्त करने और विधायक आवास पर लौटने की अपील की।
