पीएम करेंगे आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं समीक्षा बैठक।
देहरादून :- कल प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आगमन के दृष्टिगत, उनके हवाई सर्वेक्षण एवं आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए कि वे समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण समर्पण एवं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करें, ताकि प्रधानमंत्री की यात्रा सुचारू एवं प्रभावी रूप से संपन्न हो सके।
प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह एवं संवेदनशीलता सदैव स्पष्ट रही है। प्राकृतिक आपदाओं के इस चुनौतीपूर्ण समय में उन्होंने राज्य को हरसंभव सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया है।
उनके नेतृत्व में उत्तराखंड को न केवल त्वरित राहत मिली है, बल्कि दीर्घकालिक पुनर्निर्माण एवं विकास की दिशा में भी सार्थक कदम उठाए गए हैं। प्रधानमंत्री की यह यात्रा राज्यवासियों के लिए आशा और संबल का संदेश लेकर आएगी, और आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास कार्यों को और अधिक गति एवं दिशा प्रदान करेगी।
