देहरादून :- पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक चकराता प्रीतम सिंह व पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने आज श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में विगत सोमवार रात्रि भारी बारिश के कारण हुए जलभराव से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होनें बताया कि अतिवृष्टि के कारण मंदिर परिसर के अंदर जलभराव के साथ ही भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया था जिसकी साफ सफाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर के महंत श्री कृष्णा गिरी जी, महंत दिगम्बर भरत गिरी जी व महंत रवि गिरी जी से वार्ता कर राहत व बचाव कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
विधायक प्रीतम सिंह ने निरीक्षण के उपरांत श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक भूपेंद्र नेगी, समाज सेविका श्रीमति सोनिया आनंद रावत व अन्य सम्मानितजन रहे मौजूद।
