देहरादून :- उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक प्रकरण को लेकर बढते आक्रोश के बीच आज महानगर युवा कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता के नेतृत्व में सैकडों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं बेरोजगार युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए एस्लेहाल में भाजपा के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
इस असवर पर मोहित मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार बेरोजगार युवाओं का हक छीनकर लाखोे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही करने के बजाय पेपर लीक करने वालों को बचाने का प्रयास कर रही है। यह युवा बेरोजगारों के साथ विश्वासघात है, जिसे किसी भी हालात में बर्दाश्त नही किया जायेगा।
मोहित मेहता ने कहा कि युवा कांग्रेस पेपर लीक मामले में सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार के विरूद्व लडेगी, जब तक बेरोजगारों को न्याय नही मिल जाता। उन्होंने कहा कि इस पेपर लीक से सरकार द्वारा बनाये गये नकल विरोधी कानून की धज्जिया उड़ गई है। उन्होंने दोषियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में सीबीआई जॉच होनी चाहिए ताकि बेरोजगार युवाओं को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा बेरोजगार युवाओं की लड़ाई सकड़ से लेकर सदन तक लड़ी जायेगी।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्षा युवा कांग्रेस नवीन रमोला, मीडिया चैयरमैन देवेश उनियाल, राष्टीय संयोजक एनएसयूआई अजय रावत, महासचिव प्रदीप रावत, सौरभ मंमगई, स्वाति नेगी, आयुष सेमवाल, वन्दना जिला उपाध्यक्ष राही, सोनम विजल्वाण,परवादून के अध्यक्ष प्रकाश नेगी, विधानसभा अध्यक्ष कार्तिक बिरला, अंकित थापा, नितिन चंचल, सूरज क्षेत्री, सुलेमान अली,आर्यन सोनकर, अभिषेक मेहता, वंश चौधरी, वैभव सोनकर, प्रांचल नोनी, अशीश रावत, शुभम, कृष्णा मारवाह, अनीष कुमार, अजय धीमान आदि उपस्थित रहे।
