देहरादून :- देहरादून के कुआंवाला में बीजेपी के कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नकल माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा है, जिसे कुछ लोग रास नहीं ला पा रहे हैं। सीएम ने आरोप लगाया कि युवाओं के भविष्य को अंधेरे में ढकेलने के लिए कुछ लोग संगठित होकर षड्यंत्र रच रहे हैं और नकल जिहाद के माध्यम से युवाओं को भड़काने की कोशिश की जा रही है।
सीएम ने चेतावनी दी कि सभी नकल माफियाओं और जिहादियों को बता देना चाहते हैं कि नकल माफिया को मिट्टी में मिलाए जाने तक सरकार चैन से नहीं बैठेगी।
देखे वीडियो :-
इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि धामी सरकार पेपर लीक रोकने में असफल रही है और अब अपनी विफलता से ध्यान भटकाने के लिए नकल जिहाद के विभाजनकारी एजेंडे की आड़ ले रही है।
