देहरादून :- शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी की 100वीं जयंती एवं 5वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने पूर्व सीएम तिवारी के योगदान को याद किया। कहा कि उन्होंने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के सर्वांगीण विकास के लिए अपना जीवन समर्पित किया। वे एक ऐसे जननायक थे जिन्होंने हमेशा विकास, औद्योगिकीकरण और रोजगार को प्राथमिकता दी।सभी ने पूर्व सीएम तिवारी के आदर्शों पर चलने और उनके दिखाए मार्ग पर प्रदेश के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में राजेश चमोली, दिनेश कौशल, मुकेश सोनकर, साधना तिवारी, अनुराधा तिवारी और बबीता आदि उपस्थित रहे।
