देहरादून :- गुरुनानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने गुरुद्वारा श्री गुरूसिंह सभा, रेसकोर्स में मत्था टेककर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और देश में शांति-समरसता की कामना की।
गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार के दौरान पहुंचे शर्मा ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों—समानता, सेवा, प्रेम और मानवता—को आज की आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ समाज को जोड़ने का कार्य करती हैं और हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर आपसी भाईचारे को मजबूत करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रतिनिधियों ने लालचंद शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर दिलबाग सिंह, हरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, दिवेन्द्र सिंह भाटिया, कुलभूषण ओबेराय, पुनीत कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
