देशभर के नेताओं से की भेंट, नई सरकार को दीं शुभकामनाएँ।
देहरादून/पटना :- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुँचे। पटना के गाँधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में धामी ने मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर दोनों राज्यों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विश्वास जताया कि नई सरकार के नेतृत्व में बिहार राज्य विकास की नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।
समारोह के दौरान, धामी ने देश भर से पहुँचे कई गणमान्य नेताओं से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय विकास, सुशासन और समन्वित प्रगतिशील नीतियों पर गहन विचार-विमर्श किया।
