देहरादून :- अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के माता-पिता से मुलाकात कर उनकी मांग पर सीबीआई जांच की संस्तुति दे दी है।
मुख्यमंत्री के इस घोषणा के बाद बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक खजान दास, किशोर उपाध्याय, सहदेव पुंडीर, आशा नौटियाल, रेनू बिष्ट, बृजभूषण गैरोला, शक्तिलाल शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुलाकात कर अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
