देहरादून:- रिस्पना नदी के किनारे नई बस्ती बलबीर रोड, संजय कालोनी, मोहनी रोड पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा आदि ने वृक्षारोपण कर हरेला पर्व को मनाया। साथ ही मलिन बस्तियों में रिस्पना नदी के किनारे किनारे पर 15 अगस्त तक वृक्षारोपण किया जायेगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से प्रत्येक व्यक्ति को एक या दो वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण को बढावा मिल सके।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जिस हिसाब से राजधानी देहरादून में वृक्षों को काटा गया है जिससे दून में आये दिन गर्मी बढती जा रही है उसको देखते हुए हर व्यक्ति को अपने अपने घरों व घरों के बाहर वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए। साथ ही कहा कि इसी के साथ सडकों के किनारे किनारे फलदार वृक्ष भी लगाये जायें।
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्दशर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है और इसके लिए सभी को एकजुटता का परिचय देते हुए आगे आना होगा।
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, कुलदीप कोहली, वीरेन्द्र बिष्ट, वीरेन्द्र चैहान, विवेक चैहान, दिनेश नेगी, दीपा, राकेश पंवार, देवेन्द्र कौर, जहांगीर खान आदि कांग्रेसजन शामिल रहे।