देहरादून:- गुरुवार को लालचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड द्वारा पंचायती मंदिर में पांचवा स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए यज्ञ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सभी की उन्नति के लिए नीम व बेलपत्र के पौधे का रोपण किया गया। रामानंद समाज महासंघ उत्तराखंड दिन प्रतिदिन ब्राह्मणों के हितों के कार्यों में समर्पित है और सभी को ध्यान में रखते हुए धर्म समाज और संस्कृति के कार्य में लगे हुए है।
मनमोहन शर्मा संगठन मंत्री ब्राह्मण महासंघ उत्तराखंड ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि आज प्रातः पंचायती मंदिर में सभी ब्राह्मण घटक दलों और ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी द्वारा सुख शांति के लिए पांचवा स्थापना दिवस के अवसर पर हवन यज्ञ किए गया।
इस अवसर पर इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कथा वाचक सुभाष जोशी, लालचंद शर्मा, शशिकांत दुबे, प्रमोद मेहता, शशि कुमार शर्मा, मनमोहन शर्मा, वि डी शर्मा, थानेश्वर उपाध्याय, रामप्रसाद गौतम उपाध्याय, राजेश शर्मा, अंजना शर्मा श्रीमती मेहता, अवनीश कांत शर्मा, महेश कोठारी फार्मा ग्रुप से उपस्थित रहे।