देहरादून:- सावन माह के अवसर पर शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया। शिव पुराण कथा के सातवें दिन पूज्य ओजस्वी कथावाचक पंडित सुभाष जोशी जी ने अपने संबोधन में कहा कि हर भक्त और समाज में रहने वाले हर व्यक्ति को समय को ध्यान में रखना अति आवश्यक है। समय पर कार्य को पूर्ण किया जा सके और समय के साथ कार्यक्रम को सुंदरता से सुशोजित किया जा सके। साथ ही संस्कार के बारे में बताते हुए कहा की जनमानस के प्रति संस्कार होना अति आवश्यक है आज हमारे कलयुग में संस्कार बदलता जा रहा है संस्कार जहां है वहां उन्नति ही उन्नति होती है संसार में ऐसा कोई नहीं जिसमें संस्कार के बिना उन्नति ना हुई हो आपने देखा होगा जिनके घरों में जिनके परिवारों में जिनके समाज में संस्कार की गरिमा बनी हुई है उनमें उनके घरों में समझ में उन्नति की ओर अग्रसर करने का काम होता है।
इस अवसर पर लालचंद शर्मा को कथावाचक पंडित सुभाष जोशी द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। शिव पुराण कथा का आयोजन 7 दिन तक हुआ। सभी भक्तों ने शंकर भगवान और माँ पार्वती जी का आशीर्वाद प्राप्त कर तदुपरांत प्रसाद का वितरण का आयोजन किया गया।
इस मौके पर लालचंद शर्मा, इंदु शर्मा, मनमोहन शर्मा, ललित शर्मा, तुलसा रानी, सुनीता, पूजा, राजपाल, अवनीश कांत शर्मा, गिरीश उप्रेती, अनिल बिट्टू, हिमांशु, पंडित गुड्डू, पंडित उनियाल जी विनय प्रजापति, रोशन राणा, बालकिशन शर्मा, गौरव जैन, इंदु कश्यप, कमला, आशा, प्रभाकर,आदि उपस्थित रहे।