देहरादून:- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कुमारी शैलजा ने उत्तराखंड के समस्त विधायकों की बैठक एआईसीसी के वॉर रूम में आहूत की। बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गुरदीप सिंह सप्पल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित समस्त विधायक उपस्थित रहे। बैठक में नवनिर्वाचित विधायक काजी निजामुद्दीन तथा लखपत बुटोला का प्रभारी की ओर से हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया। प्रभारी द्वारा उत्तराखंड की महान जनता विशेष कर श्री बद्रीनाथ विधानसभा की महान जनता का आभार व्यक्त किया। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि वर्तमान समय में देश गंभीर राजनीतिक चुनौती का सामना कर रहा है भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कुचलना चाहती है। जनता के अधिकारों को समाप्त कर देना चाहती है, आपने देखा होगा आपके उत्तराखंड में भयंकर आपदा आई हुई है। पूरा प्रदेश देवी आपदा का दंश झेला रहा है। धामी सरकार को केंद्र सरकार ने एक भी रुपया देवी आपदा से निपटने के लिए नहीं दिया जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है भारत सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने अभी तक राज्य का दौरा नहीं किया है तथा राज्य और केंद्र सरकार को अभी तक यह भी पता नहीं है कि कितना नुकसान राज्य का हुआ है। धामी सरकार ने अभी तक राज्य को हुए नुकसान का आंकड़ा भी जारी नहीं किया है।
कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दो सीट जीतकर निश्चित रूप से सराहनीय कार्य किया है और भारतीय जनता पार्टी से जिस प्रकार से श्री बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट से विजय हासिल की है उसे प्रदेश ही नहीं देश में भी उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का मान बढ़ा है। मैं एआईसीसी की तरफ से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम तथा आप सबको हार्दिक बधाई देती हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं भविष्य में हमारे सामने श्री केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ नगर निकाय के चुनाव तथा पंचायत के चुनाव हमारे सामने हैं हम सब ने मिलकर उसका सामना करना है मेरा आप सबसे विनम्र आग्रह है आपसी मतभेद बुलाकर कांग्रेस पार्टी के हित में राहुल गांधी के नेतृत्व में और खरगे जी के नेतृत्व में हम सबको पार्टी को मजबूत करना है। और उत्तराखंड में पार्टी की खोई भी प्रतिष्ठा को वापस लाना है या तभी संभव है जब हम सब लोग एक साथ मिलकर पार्टी के हित में और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को सही तरीके से जनता के बीच में ले जाएंगे और भाजपा की फासीवादी नीतियों के खिलाफ सड़कों में उतरकर संघर्ष करना है।
बैठक में एआईसीसी के प्रभारी और सीडब्ल्यूसी के सदस्य गुरदीप सप्पल ने कहा कि हम सबको मिलकर बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करना है सरकार पार्लियामेंट का भी सम्मान नहीं कर रही है और संसद में गलत बयान करके जनता को गुमराह करने का काम कर रही है हमारे नेता राहुल गांधी ने संसद में सरकार की गलत नीति का विरोध करने का काम किया है। जिससे भारतीय जनता पार्टी बौखला कर ईडी और इनकम टैक्स का दुरुपयोग करके कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है। जिसे कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़कों में उतरकर जवाब देगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने अभी तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किए गए कार्यक्रमों का विस्तार से अपने विचार प्रकट किया और कहा कि हमने 280 किलोमीटर की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का आयोजन कर भाजपा सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने का काम किया जिस तरह के से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने केदारनाथ में सोने की चोरी करने का काम किया तथा कृष्णा माई की कुटिया का नाम बदलकर मोदी कुटिया रखने का कुचक्र रचा हमारी परंपराओं को चलते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने जिस तरीके से मंदिर के गर्भ गृह में कैमरे ले जाकर हमारे मान मर्यादा का उल्लंघन करने का काम किया उससे निश्चित रूप से केदारनाथ की प्रतिष्ठा को अगाहत लगा है।
करन माहरा ने कहा कि हम भविष्य में निश्चित रूप से जो भी निर्णय केंद्रीय नेतृत्व का होगा उसको प्रदेश में जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और सरकार के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन करके भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हम सदन में सरकार को उसकी गलत नीतियों का पुरजोर विरोध कर रहे हैं हमारे विधायक हर मामले में सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे हैं हमने सरकार की हर फासीवादी नीति का विरोध करने का काम किया है। और जो भी निर्णय भविष्य में केंद्रीय नेतृत्व का होगा हम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ सदन और सड़क में जबरदस्त आंदोलन करेंगे।
बैठक में विशेष रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उपनेत प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, तथा विधायक तिलक राज बेहड़ मनोज तिवारी, मयुख महर ,विक्रम सिंह नेगी, मदन सिंह बिष्ट, ममता राकेश, सुमित हृदेश, फुरकान अहमद, अनुपम रावत, लखपत बुटोला, काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र जाति, कुशाल सिंह अधिकारी, गोपाल सिंह राणा, आदेश चौहान, रवि बहादुर मौजूद रहे।