देहरादून:- स्वतंत्रता दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा एवं पूर्व विधायक राजपुर राजकुमार ने चुक्खुवाला एवं तहसील चौक पर झंडा रोहण कर सभी देश व प्रदेश वासियों को 78वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
लालचन्द शर्मा ने कहा, कि भारत इस वर्ष अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी का यह पर्व सिर्फ पर्व तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उस दिन को याद करने का प्रतीक है, जब कई शहादत और लंबे संघर्ष के बाद देशवासियों ने आजाद भारत का सूर्योदय देखा था। इसके लिए देश के घर घर से एक ज्वाला उठी थी, जिसने समय के साथ-साथ विशाल रूप धारण किया और क्रांति की आग ने भारत की आजादी के सपने को सच करने में सहयोग किया। यही वजह है कि इस दिन को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन स्कूलों से लेकर कॉलेज व अन्य कार्यालयों में देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। संघर्ष और लाखों बलिदानों के बाद गुलामी की जंजीर टूटी और देश आजाद हुआ। स्वाधीनता आंदोलन में अनगिनत भारतीयों ने शहादत और कुर्बानी दी हम स्वाधीनता आंदोलन के सभी नायकों को नमन करते हैं।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई में सभी जाति, धर्म, संप्रदाय और क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया और सभी ने देश के लिए कुछ ना कुछ त्याग किया। सभी प्रांत, भाषा, प्रदेश के लोग मिलकर एक सशक्त भारत का निर्माण करते हैं। अनेकता में एकता हमारी ताकत है।
इस अवसर पर प्रकाश नेगी, कैलाश अग्रवाल, राजेन्द्र ममंगाई, आसू रतूड़ी, सुनील बांगा बिट्टू गुसाई, अमनदीप बत्रा, शक्ति नवानी, कमल सोनकर, राधा सैनी, गुडडी वर्मा, ज्ञान चंद प्रजापति, संदीप प्रजापति आदि उपस्थित रहे।