देहरादूनः- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केन्द्र सरकार द्वारा सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स का गलत इस्तेमाल कर विरोधी दल के नेताओं को बदनाम करने की साजिस का पर्दाफास करने के लिए कल दिनांक 22 अगस्त 2024 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस के हजारों हजार कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस भवन से ईडी आफिस तक प्रदर्शन कर घेराव किया जायेगा। तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि राज्यभर से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून में एकजुट होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखायेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए ईडी, सीबीआई एवं इनकम टैक्स का इस्तेमाल कर अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस कार्यकर्ता हर स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि आज जरूरत की सभी चीजें फल, सब्जी, दालें दुगने दाम पर मिल रहे हैं। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बेतहाशा बढते दाम आम आदमी का जीना दूभर कर रहे हैं। भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें मंहगाई पर काबू पाने में असफल साबित हुई हैं। रसोई गैस सिलेण्डर के दाम इतने बढ चुके हैं कि गरीब आदमी के घर का चूल्हा बुझने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी भाजपा नेताओं ने अपनी सभी चुनावी जनसभाओं में मंहगाई कम करने का ढिंढोरा पीटते रहे तथा आम आदमी उसके बोझ को सहन करने में असमर्थ हो गया है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, महामंत्री नवीन जोशी, आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, प्रदेश प्रवक्ता आशीश नौटियाल, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कुवर सिंह सजवाण, पछुवादून के जिलाध्यक्ष राकेश नेगी, अनिल नेगी, पुरोला के जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान, राहुल सोनकर सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।