देहरादून:- शनिवार को एनएसयूआई ने प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों के खिलाफ कॉंग्रेस भवन से लेकर गांधी पार्क तक मशाल जुलूस निकाला। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महिला अपराध व बिगड़ती कानून व्यवस्था का विरोध किया।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने कहा कि हाल ही में बंगाल जैसी घटनाएँ उत्तराखंड मे भी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोषियों को संरक्षण देकर बचाने का काम किया जा रहा है। साथ ही कहा कि कुछ दिनों पहले देहरादून के आईएसबीटी मे किशोरी का गैंग रेप हुआ, वहीं उधमसिंह नगर मे रैप के बाद नर्स कि हत्या कर दी गई साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा और भाजपा के तमाम संगठनों द्वारा बंगाल में हुए रेप का तो विरोध किया जाता है लेकिन अपने प्रदेश में हो रही घटनाओं पर चुपी साधे हुए है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश, स्वाति नेगी ,प्रदीप सिंह तोमर, प्रकाश नेगी ,अरुण टमटा,मुकेश बसेढ़ा,हरीश जोशी ,विपुल चौहान, हर्ष राणा,रिया राणा ,समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।