देहरादून:- मंगलवार को पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में परिसीमन को लेकर कॉंग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए कॉंग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि परिसीमन में कई गलतियां हो रखी हैं। जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है। पूर्व में भी कई आपत्तियां परिसीमन को लेकर लगाई गई थी। लेकिन उनमें भी सुनवाई के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनमें भी दोबारा संशोधन किया जाए। क्योंकि परिसीमन सही से न होने के बाद भी अधिकांश निवर्तमान पार्षदों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि किसी भी दबाव में आकर कार्य न किया जाए।परिसीमन को लेकर सभी दलों के प्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कर विरोध किया।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, अनूप कपूर, दीप बोहरा, सोमप्रकाश वाल्मीकि, राकेश पवार, राहुल शर्मा, आशु रतूड़ी, अनुराग गुप्ता, सुरेश आदि कई लोग शामिल रहे।