नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। पहली लिस्ट में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं।
सूची में उत्तराखंड की तीन सीट अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल और नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशियों का एलान किया है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अजय टम्टा, नैनीताल-उधमसिंह नगर से अजय भट्ट और टिहरी गढ़वाल से माला राज्यलक्ष्मी शाह को रिपीट किया गया है। पार्टी ने हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर अभी प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं किए हैं।