देहरादून:- सोमवार को डीएम सविन बंसल ने आशा कार्यकत्रियों एवं फील्ड कर्मचारियों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं के शीघ्र निदान की बात कही है। साथ ही कहा कि राजधानी देहरादून में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव को लेकर आशा कार्यकत्री और अन्य फील्ड कर्मचारी भी लोगों को जागरूक करने का काम करते रहे।
डीएम ने कहा कि फील्ड में कर्मियों को कौन-कौन सी समस्याएं देखने को मिल रही हैं और उनका कैसे त्वरित निदान किया जाए इस पर विस्तार से चर्चा हुई उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी मिली। डीएम ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने और उनसे जनता को लाभ दिलाने की हर स्तर से कोशिश की जा रही है। राजधानी देहरादून में यह अपने स्तर का पहला प्रोग्राम रहा है जिसमें जिलाधिकारी ने छोटी से छोटी सभी समस्याओं पर काफी विस्तार से चर्चा की और उनके हल को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।