देहरादून :- शनिवार को हलवाई समिति के संगरक्षक लाल चंद शर्मा व आनंद स्वरूप गुप्ता प्रधान अरविंद गोयल, महामंत्री व सरद गोयल मंत्री ने आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य दीपावली के त्यौहार के दौरान बाहर से आने वाले श्रमिकों की पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया को लेकर चिंता व्यक्त करना था।
लाल चंद शर्मा ने कहा कि “इस समय दीपावली का त्यौहार है और हमारे यहाँ बाहर से श्रमिक आते हैं। लेकिन, उनका पुलिस सत्यापन सही समय पर नही हो पा रहा है, जिससे हमारा स्टाफ रातों-रात लौट जा रहा है। हम निवेदन करते हैं कि दीपावली तक हमें राहत प्रदान की जाए।
पुलिस अधीक्षक (SP) सिटी ने आश्वासन दिया कि दीपावली तक पुलिस की किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होगी, जिससे व्यवसाय संचालक शांति से त्यौहार मना सकें। उन्होंने कहा, “आप लोग दीपावली का त्यौहार आराम से मनाएं और श्रमिकों का सत्यापन त्यौहार के बाद किया जा सकता है।
लाल चंद शर्मा बताया कि कुछ पुलिसकर्मी दुकान पर आ जाते हैं, जिससे एक डर का माहौल बन जाता है। SP सिटी ने आश्वस्त किया कि इस प्रकार की स्थिति से बचने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। हलवाई समिति ने पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि त्योहार के दौरान सभी व्यवसाय सुचारु रूप से चल सकेंगे।