देहरादून/रुद्रप्रयाग :- गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने केदारनाथ विधानसभा के अगस्तमुनि में कांग्रेस पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। करन माहरा ने कहा कि आज केदारघाटी का बच्चा, बूढ़ा, जवान और महिलाएं श्री केदारनाथ बाबा जी की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने वाली पापी पार्टी को आईना दिखाने के लिए आतुर हैं।
करन माहरा ने कहा कि जब दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ धाम बनाया जा रहा था, तब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री वहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे थे। श्री केदारनाथ जी से शिला दिल्ली तक कैसे गई? किसके इशारे पर गई? श्री केदारनाथ धाम के 228 किलो सोने को पीतल में बदलने का मामला हो, बाबा तुंगनाथ की डोली के रास्ते को वन विभाग द्वारा टेंट लगाकर रोकने की बात हो, या बेरोजगारी जैसे मुद्दे हों, जनता भाजपा को आईना दिखाने के लिए तैयार है।
2027 के विधानसभा चुनाव से पहले श्री केदारनाथ उपचुनाव एक सेमीफाइनल है। बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी के साथ है।