देहरादून :- पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता और प्रतिष्ठित व्यापारी माधव अग्रवाल तथा उनके पिता इंद्र प्रकाश अग्रवाल के पौड़ी पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट में कार्यवाही की करना निंदनीय है।
लाल चंद शर्मा नें कहा की पूर्व में भी प्रशासन ने सरकार के दबाव में पार्षद श्रीमती संगीता गुप्ता एवं सतीश पर इसी प्रकार की कार्यवाही की थी, जब बच्चे की गुमशुदगी को लेकर लोगों द्वारा घंटाघर में जाम लगा दिया गया जो की निंदनीय है। सरकार को स्पष्ट करना चाहिए की विपक्ष पर ही इस तरह की कार्यवाही क्यों की जा रही है जबकि पूर्व में भी विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों नें इस तरह मार्ग अवरुद्ध किया है।
लालचंद शर्मा ने कहा है कि यह कार्यवाही राजनीतिक षड्यंत्र के तहत की गई है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। उन्होंने आगे कहा कि अग्रवाल परिवार ने हमेशा क्षेत्र की जनसमस्याओं के लिए आवाज उठाई है, खासकर अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में उन्होंने मुखर होकर आवाज उठाई।शर्मा ने सभी कांग्रेस जनों से अपील की है कि वे अग्रवाल के साथ एकजुट होकर न्याय की लड़ाई में सहयोग करें। उन्होंने कहा है कि पूरा कांग्रेस परिवार अग्रवाल जी के साथ खड़ा है और न्याय मिलने तक खड़ा रहेगा।