देहरादून :- 13 दिसंबर 2001 को आज ही के दिन देश की संसद पर हुए हमले की बरसी पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, वार्ड 78 टर्नर रोड के निवर्तमान पार्षद रमेश कुमार मंगू ने शहीद वीर जवानों को नमन कर शहीद श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि आज हमने उन वीर शहीदों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 2001 में आज के दिन हमारी संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।
निवर्तमान पार्षद रमेश कुमार मंगू ने कहा कि आज हमने संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर जवानों को श्रंद्धाजलि अर्पित कर याद किया, उन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश और हमारे लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा की, उनका साहस और निस्वार्थ सेवा हमें प्रेरित करती रहेगी, उन सभी वीर जवानों की अमर शहादत को कोटि-कोटि नमन।
इस अवसर पर श्रंद्धाजलि कार्यक्रम में निवर्तमान पार्षद हरिभट्ट, राज्य आंदोलनकारी पीयूष गौड़, पूर्व प्रधान कुसुम वर्मा, ओमवीर दहिया, युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा, कार्की, सतीश चांदना, वीरेंद्र शर्मा, मोहित गर्ग, नाज़िर, नीतू यादव, सरबजीत कौर, बबली शर्मा, आदि कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।