देहरादून :- नगर निकाय चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई है, इसका नजारा आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में देखने को मिला। कॉंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से मुलाकात कर मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी। वही पार्षद पद के प्रत्याशी भी अपने आवेदन जमा करा कर अपने दावेदारी पेश कर रहे हैं।
दरअसल, निकाय चुनाव को लेकर पहले कांग्रेस पार्टी ने सभी जिलों में जिला प्रभारियों की घोषणा की। उसके बाद जिला प्रभारी ने विधानसभा वार और नगर पंचायत क्षेत्र के हर वार्ड की समीक्षा की, जिला प्रभारी अपनी रिपोर्ट को जल्द प्रदेश नेतृत्व को सौंपने जा रहे हैं। माहरा का कहना है कि निकाय चुनाव को लेकर दावेदारों से दोबारा आवेदन मांगे गए हैं।
इस बीच संगठन की ओर से तीन-तीन वार्डों की जिम्मेदारियां वरिष्ठ नेताओं को दी गई है। इसके अलावा संगठन की ओर से पुराने वर्करों को सक्रिय करने का अभियान भी चलाया गया। उन्होंने बताया कि निकाय चुनावों को लेकर आ रहे आवेदनों पर स्क्रूटनी के बाद चर्चा की जाएगी।