देहरादून :- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में संविधान निर्माता बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी और उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी के विरोध में कांग्रेसजनों ने जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए डी एल रोड चौक पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज किया।
यहां कांग्रेसजन पूर्व विधायक राजकुमार व पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में डीएल रोड चौक पर इकटठा हुए और वहां पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के बीच विरोध प्रदर्शन कर भाजपा का पुतला फूंककर अपना आक्रोश दर्ज किया गया। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री को तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे देना चाहिए और बाबा साहेब के अपमान के लिए देशवासियों से माफी माँगें नही तो गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।
महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने गत दिवस राज्यसभा में जिस प्रकार के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लिए किया यह गृह मंत्री की तुच्छ मानसिकता को दर्शाता हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा है और गृह मंत्री अमित शाह को उनका आदर करना चाहिए और वह देशवासियों से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें अन्यथा उनका लगातार विरोध किया जायेगा।
इस अवसर पर हरदयाल सिंह, डाक्टर बलदेव सिंह, अशोक कुमार, राकेश पंवार, नोहर सिंह, चन्द्रपाल सिंह, सोमेन्द्र कुमार, अरूण कुमार, कुमारी निशा रानी, जहांगीर खान, नितिन कुमार, बबीता कुमारी, तरूण सिंह, महेन्द्र सिंह, सुमन देवी, संगीता देवी, सोनम कुमारी, बबीता शर्मा, लक्ष्मी देवी, सविता देवी, शेखर, गोपाल, रेनू रानी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।