देहरादून :- पूर्व विधायक राजकुमार के कैम्प काार्यलय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में काफी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और कांग्रेस में अपना विश्वास जताया और इस दौरान सभी का माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस हर जाति, हर धर्म की पार्टी है और हर व्यक्ति को साथ लेकर चलती है।
इस अवसर पर हिमांशु कटारिया, संदीप राठौर, पंकज सिंह, आदित्य, पूजा कटारिया , शांति देवी, विशाल सिंह, सुरजीत सिंह, सूरज सिंह, अर्जुन, अनूप रावत, सुनील कुमार, हिमांशु कुमार, कैलाश सहित अन्य कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, अनूप रावत, शिव कुमार, अल्पना जदली, गुलशन, नितिन चंचल, कैलाश जोशी, सुशील कुमार, सलमान, शिवांश, फरीद अहमद, इंतजार आदि कांग्रेसजन शामिल रहे।