देहरादून :- कॉंग्रेस से देहरादून महापौर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल और कई वार्डो के प्रत्याशियों के समर्थन में कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कई बैठकों में हिस्सा लिया। और जमकर बीजेपी पर प्रहार किया। कॉंग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी से लड़ने के लिए हमें वीरेंद्र पोखरियाल की आवश्यकता है, इस व्यक्ति ने लंबा संघर्ष किया है।
इस अवसर पर कॉंग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि वीरेंद्र पोखरियाल व हम सभी को ये समस्या है कि हमारा शहर देहरादून बर्बाद हो रहा है, जगह जगह कूड़ा पड़ा रहता है, सफाई व्यवस्था कहीं नजर नहीं आती है। शहर में जुर्म और हिंसा दिनों दिन बढ़ती जा रही है, लोगों को परेशान होकर इधर उधर घूमना पड़ता है। कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही कोरोना के समय लोगों को राहत थी।
कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि ये मेरा वादा है कि इस बार हमारा उम्मीदवार काम करेगा, और आपको निराश नहीं होना पड़ेगा। हमें गलत को गलत कहना होगा, नहीं तो इस सरकार की तानाशाही चलती रहेगी। हमारे शहर में बेटियां मर रही हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
महापौर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने दून को सुधारने की अपनी ग्रीन दून की बात रखी और शहर को ट्रैफिक से निजात दिलाने की कसम दोहराई।
इस अवसर पर पार्टी के अध्यक्ष करण माहरा, विधायक रविबहादुर, लालचंद शर्मा, वार्ड 11 की पार्षद प्रत्याशी सोनिका राजोरिया, सोनिया आनंद, गोदावरी थापली, अभिनव थापर, राजेंद्र शाह, गोपाल दादर, मदन लाल, स्वाती नेगी, श्रवण कुमार, अनिल नेगी, राकेश शर्मा, शोभन सजवान, मनीष भाटिया, नवीन खत्री,आदेश भाटिया, अनिकेत नंदन, मोहन काला, बलवान आदि मौजूद रहे।