देहरादून:- गौरतलब है कि हरिद्वार सीट पर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था। हरीश रावत इस सीट पर अपने पुत्र के लिए अड़े रहे और आखिरकार उनकी मुराद पूरी भी हो गयी कांग्रेस की चौथी लिस्ट में उत्तराखंड की दो सीटें हरिद्वार व नैनीताल पर प्रत्याशियों पर मुहर लग गई है। उत्तराखंड की हॉट सीट हरिद्वार से कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है। जबकि नैनीताल से प्रकाश जोशी पर दांव खेला है।
उत्तराखंड की पांचों सीटें टिहरी, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल व हरिद्वार में कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम सामने आ चुके हैं। टिहरी से जोत सिंह गुनसोला, गढ़वाल से गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा, नैनीताल से प्रकाश जोशी व हरिद्वार से वीरेंद्र रावत प्रत्याशी बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा चर्चा हरिद्वार सीट को लेकर हो रही थी, जिस पर अब तस्वीर साफ हो गई है।
हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हाईकमान ने प्रत्याशी बनाया है। इस तरह हरीश रावत ने खुद के बजाय बेटे को चुनाव लड़ाने के लिए जिस तरह हाईकमान को मनाया। उससे साफ है कि ये चुनाव अब हरीश रावत की भी प्रतिष्ठा का सवाल हो गया है। हरिद्वार में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के आगे वीरेंद्र रावत चुनाव मैदान में होंगे। वहीं नैनीताल सीट पर भाजपा के अजय भट्ट के सामने कांग्रेस के प्रकाश जोशी मुकाबला करेंगे। प्रकाश जोशी एआईसीसी के पूर्व सचिव हैं।