देहरादून/चमोली :- उत्तराखंड के चमोली जनपद से बड़ी आपदा की खबर सामने आई है। नंदप्रयाग-घाट ब्लॉक में सोमवार देर रात बादल फटने की पुष्टि हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को त्वरित रूप से घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
प्रशासन पूरी तरह सतर्क, SDRF और पुलिस अलर्ट मोड पर।
स्थानीय प्रशासन क्षेत्र की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन और जान-माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। SDRF व स्थानीय पुलिस टीमों को राहत-बचाव के लिए पूरी तैयारी के साथ मोर्चे पर लगाया गया है। मौसम विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन, नई दिल्ली ने राज्य में बाढ़ की संभावना को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है। इसके तहत राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने 11 जिलों के जिलाधिकारियों को चेतावनी पत्र भेजा है।
*बाढ़ व जलभराव से संभावित जिले*
1-अल्मोड़ा 2- बागेश्वर 3- चमोली 4- चंपावत 5- देहरादून 6- नैनीताल 7- पौड़ी गढ़वाल 8- पिथौरागढ़ 9- रुद्रप्रयाग 10- टिहरी 11- उत्तरकाशी
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के भीतर इन क्षेत्रों में भारी वर्षा के चलते बाढ़ और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों, आपदा प्रबंधन इकाइयों और पुलिस को आपदा संभावित क्षेत्रों में हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे मौसम संबंधी चेतावनियों का पालन करें, अनावश्यक यात्रा से बचें, और नदियों व पहाड़ी ढलानों के समीप न जाएं।
