देहरादून :- कांग्रेस पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा और व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारियों ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर कारगिल शहीदों को शत-शत नमन कर और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही कारगिल के शहीद अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा कारगिल शहीदों तुम्हारा नाम रहेगा के नारे भी लगाए गए।
लालचंद शर्मा के कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ, इस युद्ध में भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पार्षद अर्जुन सोनकर, महानगर व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा, राजेश मित्तल, बिट्टू भाई, राजेंद्र गोसाई, मोहम्मद साजिद, खान फुरकान अहमद, विजय सेठी कुलभूषण नेथानी, अशोक चड्ढा, राजू प्रजापति, आदि उपस्थित रहे।
