देहरादून :- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज जॉलीग्रांट एयर पोर्ट में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचन्द्र रामगुलाम और उनकी पत्नी का देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
डॉ. रामगुलाम की यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के सांस्कृतिक और प्राकृतिक महत्व को करीब से देखना है। हालांकि उनके विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि वह देहरादून के अलावा ऋषिकेश या हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों का भी दौरा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच गहरे संबंधों को और मजबूत करेगी, साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति को भी बढ़ावा देगी।
