देहरादून :- कॉंग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आज कॉंग्रेस विधायक प्रीतम सिंह की अगुवाई में विधानसभा रायपुर अंतर्गत नगर निगम के वार्ड- 47 चन्दर रोड़ एमडीडीए की मलिन बस्तियों में विगत दिवस अतिवृष्टि से आई आपदा का स्थलीय निरीक्षण किया।
अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र में हुए जलभराव से कई रिहायशी मकानों को नुकसान हुआ है तथा अनेक अभी भी खतरे की जद में हैं। रास्तों में मलबा जमा होने के कारण आवाजाही लगभग बंद होने से स्थानीयजन परेशान हैं तथा बिजली व पानी की किल्लत से जूझने को मजबूर हैं। दूरभाष पर सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर क्षेत्र में हुए नुकसान के आकलन करने तथा राहत व बचाव कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये गए।
इस दौरान विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, वार्ड पार्षद अजय त्यागी (रॉबिन) तथा अन्य स्थानीय नेतागण मौजूद रहे।
