देहरादून :- बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। धर्मेंद्र के निधन से देओल परिवार समेत पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उम्र संबंधी बीमारियों के चलते धर्मेंद्र पिछले कुछ वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे। इसके बाद घर पर उनका इलाज चल रहा था। लेकिन अब उनके निधन की खबर सामने आई है। प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट करके दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की जानकारी दी।
हीमैन के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे।
इस मौके पर अमिताभ बच्चा, आमिर खान, सलमान खान, संजय दत्त, उनकी पत्नी हेमा मालिनी और पूरे देओल परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बीते कई दिनों से धर्मेंद्र के निधन की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन अब इस खबर को कंफर्म बताया जा रहा है।
