देहरादून :- बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में विधि-विधान के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई। परंपरा के अनुसार राजपुरोहितों और धर्माचार्यों की उपस्थिति में पंचांग गणना के बाद तिथि निर्धारित की गई।
घोषणा के अनुसार, बद्रीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को प्रातः 6 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही चारधाम यात्रा की तैयारियों को भी गति मिल गई है।
वहीं, चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट 18 मई को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर विधिवत रूप से खोले जाएंगे। कपाट खुलने की तिथियों की घोषणा से श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है, जबकि प्रशासन और मंदिर समितियों ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
कपाट खुलने के साथ ही देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के धाम पहुंचने की संभावना है, जिसे देखते हुए सुरक्षा, यातायात और मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं।
