देहरादून:- बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने प्रेस वार्ता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र और ज्यादा बच्चों वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलसूत्र को लेकर जो बयान दिया है वह शर्मनाक है, मंगलसूत्र की अहमियत वही जानता है जिसका परिवार से नाता है।
कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस मंगलसूत्र की बात कर रहे हैं उसे बनाना काफी महंगा हो गया है क्योंकि सोने की कीमत आज 75,000 के आसपास है।साथ ही कांग्रेस नेता गोदियाल ने प्रधानमंत्री को नसीहत देते हुये कहा कि विश्व पटल पर भारत के नेताओं के बयानों को सुना जाता है ऐसे में बचकाने बयान देने से प्रधानमंत्री को बचना चाहिए।
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरा दत्त जोशी पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत आदि मौजूद रहे।