देहरादून:- सोमवार को दानिश कुरैशी अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महानगर कार्यालय देहरादून में सम्मानित महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी बड़े भाई को वार्ड नंबर 26 धामावाला वार्ड से आगामी नगर निगम चुनाव में अपनी दावेदारी करने हेतु अपने बायोडाटा के साथ मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करने के लिए आवेदन दिया। वार्ड नंबर 26 धामावाला इनामुल्लाह बिल्डिंग की जनता का प्यार व स्नेह समर्थन हमारे साथ हैं वार्ड की जनता व वरिष्ठजन की रायशुमारी से मैने ये निर्णय लिया। मुझे सभी वर्गो धर्मो वा जातियों का प्यार वा स्नेह समर्थन भरपूर मिल रहा है मुझे पूरा विश्वास है कि क्षेत्र की जनता इस बार मुझे वार्ड नंबर 26 धामावाला से अपना भरपूर प्यार व आशीर्वाद देकर नगर निगम में कांग्रेस पार्षद के रूप जनता की सेवा करने का अवसर देगी।