देहरादून/हिमाचल शिमला लोकसभा दून:- विधानसभा प्रभारी के रूप में भाजपा संगठन का कार्य देख रहे उत्तराखंड से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सचिन गुप्ता ने हिमाचल में हो रहे लोकसभा चुनावों में कॉंग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा गांधी की पोल खोलने का काम किया I
सचिन गुप्ता ने कहा कि कॉंग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा आजकल जहां भी चुनाव प्रचार में जा रही है प्रियंका कह रही है कि जिस राज्य में हमारी सरकार है हमने जनता से जो वायदे किए थे हमारी सरकारों के द्वारा पूरे किए जा रहे है। हिमाचल लोकसभा चुनाव में महिलाओ को एक लाख रुपये देने का भी झूठा वादा कॉंग्रेस ने किया है जबकि कॉंग्रेस पिछले डेढ़ वर्ष से हिमाचल की सत्ता पर काबिज है। यहा तमाम वादे कॉंग्रेस ने सत्ता हत्याने के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता से किए है, कॉंग्रेस ने हिमाचल विधानसभा चुनाव में महिलाओ से वादा किया था कि कॉंग्रेस की सरकार आते ही हर महिला के खाते में हर महीने 1500/ रुपये कॉंग्रेस सरकार देगी लेकिन कॉंग्रेस के ये वादे खोखले और झूठे, जुमले निकले हम ने जब शिमला लोकसभा दून विधानसभा की महिलाओ से बात की तो उन्होंने बताया कि कॉंग्रेस ने बड़े बड़े वादे किए थे लेकिन वो सब झूठे वादे निकले और अब हिमाचल की जनता इन झूठे वादो में फंसने वाली नहीं है। अब मोदी की गारन्टी में ही हिमाचल की महिलाएं अपना मत का प्रयोग करेंगी और केंद्र में मोदी की सरकार को मज़बूत करने का काम करेंगी।